
नई दिल्ली/रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मंगलवार बीती रात करीब 11 बजे उनके सीने में दर्द उठा और बेचैनी महसूस होने की शिकायत मिली, परिजनों ने उन्हें तत्काल दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया है ।
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश पुरी की देख रेख में रमन सिंह का इलाज चल रहा है. उनको मेदांता अस्पताल में एक अलग से रूम में भर्ती किया गया है. जहां इलाज जारी है. हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है उनकी तबियत ठीक है. प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने फोन कर उनका हालचाल भी जाना है ।
बता दें कि डॉ. रमन सिंह पिछले दो दिन दिल्ली में ही है. उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की थी. जल्द ही स्वास्थ्य होकर वो छत्तीसगढ़ लौट आएंगे ।