
publicuwatch24.-बलौदाबाजार। दीपावली पर्व नजदीक है और रोशनी व आतिशबाजी के इस त्यौहार को सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में बलौदाबाजार जिले के दशहरा मैदान में लगाए जा रहे फटाका दुकानों के अस्थायी बाजार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि
दीपावली के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर पटाखों की दुकानें लगाई गई हैं, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा के सभी मानक और नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों और वेंडर्स को निर्देश दिया कि प्रत्येक दुकान में कम से कम 5 किलो का अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) अवश्य रखा जाए। इसके अलावा हर दुकान के पास पानी से भरे टैंक या ड्रम, रेत की बोरी और नजदीक में फायर ब्रिगेड वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर सोनी ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्टॉल्स में लगाई गई विद्युत वायरिंग की जांच के निर्देश दिए और कहा कि “कहीं भी ढीली वायरिंग या ओवरलोड कनेक्शन न हो। यह त्योहार खुशियों का पर्व है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। इसलिए प्रशासन हर स्तर पर चौकसी बरत रहा है।” निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकान संचालकों से भी बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि पटाखों का भंडारण निर्धारित मात्रा और मानक के अनुसार ही किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी दुकान में लाइसेंस सीमा से अधिक पटाखे रखने या बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटाखा बाजारों की निगरानी के लिए अधिकारियों की एक विशेष कमेटी गठित की गई है, जो लगातार सेफ्टी ऑडिट कर रही है।
यह कमेटी पटाखा दुकानों की संरचना, विद्युत व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने की तैयारी का निरीक्षण कर रही है। कलेक्टर ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दीपावली का पर्व हर नागरिक के लिए सुरक्षित और खुशहाल हो। इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।” उन्होंने बताया कि सभी SDM और तहसीलदारों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में पटाखा बाजारों का दौरा करने और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर सोनी ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे पटाखों की खरीद और उपयोग के दौरान सावधानी बरतें। उन्होंने कहा, “बच्चे पटाखे हमेशा बड़ों की देखरेख में ही जलाएं, खुले मैदान या सुरक्षित स्थानों पर ही आतिशबाजी करें, और नशे की हालत में कभी भी पटाखों का उपयोग न करें।” प्रशासन ने पुलिस विभाग, नगर पालिका और अग्निशमन दल को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। जिले के सभी पटाखा बाजारों में सेफ्टी गश्त और कंट्रोल रूम की
व्यवस्था भी की गई है। इस मौके पर एसडीएम, नगरपालिका अधिकारी, फायर विभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि दीपावली के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना न हो और बाजार पूरी तरह सुरक्षित रहे। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पटाखा बाजारों में प्रवेश और निकास मार्ग को भी खुले और बाधारहित रखा गया है, ताकि भीड़ की स्थिति में किसी तरह की अफरा-तफरी न मचे। साथ ही रात के समय प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर किया गया है। बलौदाबाजार प्रशासन के इन प्रयासों से साफ है कि इस बार दीपावली का पर्व न सिर्फ रोशनी और उल्लास का प्रतीक बनेगा, बल्कि सुरक्षा और जिम्मेदारी का संदेश भी देगा।