
publicuwatch24.-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को भानुप्रतापपुर (कांकेर) के हाई स्कूल मैदान में आयोजित सर्व पिछड़ा वर्ग समाज, छत्तीसगढ़ के 13वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार लगातार योजनाएं लागू कर रही है ताकि समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिल सके।
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विश्वरंजन ताम्रकार के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब हर तबका शिक्षित और सशक्त हो। इसलिए सरकार ने शिक्षा को विकास का आधार मानते हुए पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं, आवासीय छात्रावास, और उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता कार्यक्रम शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, कौशल विकास केंद्र, और लघु उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
सरकार का उद्देश्य यह है कि कोई भी प्रतिभा आर्थिक अभाव के कारण पीछे न रह जाए। ओपी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी सरकार सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण ही वह दो स्तंभ हैं, जिन पर एक मजबूत और न्यायपूर्ण समाज की नींव रखी जा सकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही छत्तीसगढ़ की असली ताकत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
मंच से समाज के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने सरकार के प्रयासों की सराहना की और शिक्षा व सामाजिक विकास से जुड़े सुझाव दिए। स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिनमें समाज के युवाओं ने पारंपरिक नृत्य और गीतों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ओपी चौधरी ने समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया और कहा कि सरकार आने वाले समय में पिछड़ा वर्ग समाज के लिए नई योजनाओं का खाका तैयार कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ का हर नागरिक शिक्षित, सक्षम और आत्मनिर्भर बने। इसी दिशा में हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।”