
publicuwatch24.com-जगदलपुर। नक्सलियाें द्वारा अंजाम दी गई झीरम घाटी हत्याकांड की 12वीं बरसी पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस हमले में मारे गये सभी पुण्यात्माओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा दिये गए एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दीपक बैज हर जगह राजनीति की दुकान चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को क्रूर शासक बताने से पहले दीपक बैज को अपने पार्टी के गिरेबान में झांक लेना चाहिए। महेश कश्यप ने कहा कि झीरम हत्याकांड के दौरान जब प्रदेश कांग्रेस के बडे नेताओ काे नक्सलियों द्वारा हत्या की जाती रही, तब इस हमले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा बचकर एक मोटर साइकिल से वहां से निकल जाते हैं, जो कि इस कांड में लिप्त होने की ओर इशारा करता है । कांग्रेस नेताओं की आंतरिक गुटबाजी के परिणाम स्वरूप झीरम कांड काे अंजाम दिया जाना दर्शाता है । इस हमले में कांग्रेस के एक गुट के पूरे नेताओ को मौत के घाट उतार दिया गया तो वहीं दूसरे गुट के नेताओ पर नक्सलियों ने हमदर्दी क्यों दिखाई ? यह कही ना कही इस ओर दर्शाती है कि कांग्रेस नेताओं के इशारे पर यह कांड का षड्यंत्र रचा गया था । इस कांड में संदिग्ध भूमिका में नजर आने वाले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नार्को टेस्ट होना चाहिए।
बस्तर सांसद कश्यप ने कहा कि कवासी लखमा के अनेको नक्सलियों से सांठ-गांठ का भेद भी खुलना चाहिए जिससे कि कांग्रेस की चाल चरित्र सामने आ सके । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज इस हत्याकांड में शामिल अपने चहेते को बचाने हेतु इस प्रकार की ओल-झोल बयान ना दे । उन्हाेने कहा कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड नक्सली गगन्ना उर्फ बासवराजू को भाजपा सरकार में जवानों ने मार गिराया है । आगे इस कांड की सच्चाई भी हम जनता के सामने लायेंगे । डबल इंजन सरकार में झीरम कांड की सच्चाई जनता के सामने ला कर इस हत्यकांड में लिप्त गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर झीरम हमले में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि मिलेगीं ।
जगदलपुर के झीरम मेमोरियल में भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ घोटाला
जगदलपुर के झीरम मेमोरियल को अपने कार्यकाल में बनाने वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने घोटाला करते हुए उस शहीदों के स्मारक तक को नही बख्सा है। उस मेमोरियल में भी घोटाला कर कांग्रेस सरकार रखरखाव नही कर पायी। घड़ियाली आँशु बहाकर झीरम के शहीदों पर भी दीपक बैज राजनीति कर रहे है।
केंद्रीय गृह मंत्री व मुख्यमंत्री से झीरम की सच्चाई को सामने लाने पत्र लिखेंगे
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा है कि शीघ्र उनके द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर झीरम हमले की वास्तविक सच्चाई को जनता के सामने प्रस्तुत करने की मांग किया जायेगा।