publicuwatch24.-रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका भिलाई के वैशाली नगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। जहां राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। समारोह में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 24 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया साथ ही शिक्षकों को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस समारोह में उपस्थित होना मेरे लिये एक अद्वितीय अनुभव है। शिक्षक का कर्तव्य विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों तथा उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है। शिक्षक विद्याथियों को एक बेहतर नागरिक बनाने की दिशा में भी अग्रसर कर रहे हैं। समारोह में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, पूर्व मंत्री रमशीला साहू एवं विधायक रिकेश सेन, संभाग आयुक्त एसएन राठौर, आईजी आर.शजी गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा भी उपस्थित रहे।
शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए राज्यपाल रमेन डेका
- रायपुर
- Posted On