publicuwatch24.-रायपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने दलदल सिवनी, कचना, और लाभांडी के आवासीय परिसरों के लाभार्थी आज प्रदर्शन करेंगे. इन इलाकों के रहवासी आवासीय परिसर में बुनियादी सुविधाओं की कमी, जैसे साफ पानी, बिजली, और अन्य आवश्यक सेवाओं की अनुपलब्धता से परेशान हैं, जिसके कारण उनमें आक्रोश है.
इसको लेकर सभी रहवासी आज दोपहर 1 बजे रायपुर नगर निगम का घेराव करेंगे. इन लाभार्थियों ने “ईडब्ल्यूएस परिवार संगठन” नामक एक संगठन भी बनाया है. समस्याओं को लेकर इससे पहले रहवासियों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है और लाभांडी में जोन कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं. फिर भी उन्हें मुलभुत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पास रहा है.