मरवाही । मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल पूर्व सीएम अजीत जोगी के गढ़ मरवाही जा रहे हैं। मरवाही आगमन पर अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत करते हुए लिखा है.कि जनघोषणा पत्र और जनभावना के अनुरूप आज मरवाही-पेंड्रा-गौरेला पृथक ज़िला बनाने की घोषणा करने की कृपा करें। बता दें कि इसके पहले भी अजीत जोगी और उनके परिवार ने मरवाही-पेंड्रा-गौरेला को अलग जिला बनाने की मांग की थी। इसके साथ ही अमित जोगी ने एक पत्र भी ट्विटर पर शेयर किया गया है।
सीएम भूपेश बघेल का मरवाही दौरा, अमित जोगी ने पत्र लिखकर मरवाही, पेंड्रा और गौरेला को अलग जिला बनाने का किया आग्रह
- छत्तीसगढ
- Posted On