Saturday, 15 March 2025

शहीद जवान का पार्थिव शरीर बालोद पहुंचा ग्रामीणों की आंखें हुई नम, जवान को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

बालोद । जम्मू कश्मीर में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गांव पैरी पहुंचा । शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए सभी ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ग्रामीणों की आखें नम थी । शहीद जवान को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया । थोड़ी देर बाद शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। इस मौके पर मंत्री अनिला भेड़िया और विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मौजूद रहे । बता दें कि कल दिनेश कुमार जम्मू में बर्फ में दबने के कारण शहीद हो गए थे।
जवान की 10 महीने पहले हुई थी शादी - जवान की 10 महीने पहले मई में ही शादी हुई थी । पहले वो गांव में ही पोस्ट मास्टर था । देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर वो 2014 में सेना में भर्ती हुआ था । उनकी पहली पोस्टिंग उत्तराखंड में थी । 2017 से वो जम्मू में पदस्थ था ।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed