बालोद । जम्मू कश्मीर में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गांव पैरी पहुंचा । शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए सभी ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ग्रामीणों की आखें नम थी । शहीद जवान को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया । थोड़ी देर बाद शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। इस मौके पर मंत्री अनिला भेड़िया और विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मौजूद रहे । बता दें कि कल दिनेश कुमार जम्मू में बर्फ में दबने के कारण शहीद हो गए थे।
जवान की 10 महीने पहले हुई थी शादी - जवान की 10 महीने पहले मई में ही शादी हुई थी । पहले वो गांव में ही पोस्ट मास्टर था । देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर वो 2014 में सेना में भर्ती हुआ था । उनकी पहली पोस्टिंग उत्तराखंड में थी । 2017 से वो जम्मू में पदस्थ था ।
शहीद जवान का पार्थिव शरीर बालोद पहुंचा ग्रामीणों की आंखें हुई नम, जवान को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर
- छत्तीसगढ
- Posted On