आज मंगलवार है और आज का दिन भगवान श्री श्रीराम के परम भक्त हनुमानजी को समर्पित है। भगवान शिव निराकार और साकार स्वरूप में परम ब्रह्म हैं। वहीं हनुमान जी रुद्रावतार हैं। हनुमान जी को संकटमोचकभी कहा जाता हैं। पवनपुत्र सभी का मङ्गल करते हैं।
मंगलवार के इस दिन कोई अगर कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से और पूरे विधि विधान से हनुमान जी की पूजा अर्चना करे तो उस पर हनुमानजी की विशेष कृपा बनती है। मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करने हनुमानजी का विशेष आशीर्वाद मिलता है और जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
हनुमान जी को जल्द प्रसन्न करने के 5 अचूक उपाय…
1. मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान, चोला, सिंदूर आदि चढ़ाने का खास महत्व है। हनुमान जी को मंगलवार के दिन इन सामग्री को अर्पित करने से जातक के सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं।
2. हनुमान जी को केसरिया बूंदी लड्डू और बेसन के लड्डू बहुत प्रिय है। इसका भोग लगाने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी को यदि सच्चे मन से लड्डू अर्पित किया जाए तो वो प्रसन्न होकर जातक को मनचाहा वरदान देते हैं।
3. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा के पाठ का विशेष लाभ मिलता है। सुबह प्रातः काल उठकर स्नानादि कर मंदिर जाएं। वहां हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे जातक की सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है।
4. जिस भी व्यक्ति का मंगल ग्रह को कमजोर है उन्हें मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा जरूर करना चाहिए। मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा करना फलदायी होता है। साथ ही 12 या 21 मंगलवार का व्रत भी रखना चाहिए। साथ ही मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए लाल कपड़ा, तांबा, सोना, लाल चंदन, गेहूं, मसूर दाल, गुड आदि का दान करना काफी फलदायक माना गया है।
5. शनि दोष से पीड़ित लोगों को मंगलवार के दिन तुलसी के 108 पत्तों पर पीले चंदन से राम का नाम लिखकर और फिर उसकी माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करना काफी प्रभावी रहता है। मान्यता के मुताबिक ऐसा करने से शनि दोष का निवारण होता है। इसके साथ ही इससे राहु का नकारात्मक प्रभाव को भी कम होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। publicuwatch24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।