Saturday, 15 March 2025

मैं लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार- रमेश बैस

रायपुर । बीजेपी सांसद रमेश बैस का एक बड़ा सामने आया है । सांसद बैस ने आज कहा कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं । अगर टिकट नहीं मिली तो वे एक कार्यकर्ता की तरह की काम करेंगे । अब तक सियासी गलियारों में सांसद रमेश बैस को लेकर ख़बरें थीं कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे । आज इस बात का भी पटाक्षेप हो गया है ।
सांसद रमेश बैस ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है । उन्होंने कहा है कि पार्टी ने अब तक जो भी आदेश दिया है वे उनका पालन करते आये हैं । मगर उन्होंने साफ कह दिया है कि वे टिकट नहीं मांगेंगे । पार्टी टिकट देगी तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे । टिकट नहीं मिलने पर भी उन्हें कोई असंतोष नहीं होगा । वे आगे एक पार्टी कार्यकर्ता की तरह कार्य करते रहेंगे ।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed