रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता कादर खान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि स्वर्गीय कादर खान हिन्दी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने बालीवुड की सैंकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय प्रतिभा से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। स्वर्गीय खान कुशल संवाद लेखक भी थे। बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। बता दें कि कादर खान का बीती शाम कनाडा में निधन हो गया।
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता कादर खान के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुःख
- रायपुर
- Posted On