जनता से रिश्ता वेबडेस्क :- जांजगीर-चाम्पा, जांजगीर दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों बड़ी राहत का ऐलान किया। जिले के किसानों को नये साल का तोहफा देते हुए उन्होने कहा कि रबी फसल के लिए नहर से पानी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बांध में पानी भरा है, वह पानी किसानों का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान को पानी मिलेगा तो वह रोजगार वो स्वयं पैदा कर लेगा। छत्तीसगढ़ में नदी और नालों की कमी नहीं है, इसलिए धार को खेतों की ओर मोड़ना होगा। दरअसल, जिले के किसानों ने रबी फसल के लिए नहर से पानी देने की मांग की थी. इस तरह रबी फसल के लिए नहर से पानी देने सीएम की घोषणा के बाद, किसानों ने राहत की सांस ली है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की जमीन वापसी के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है कि टाटा प्लांट की तरह अन्य जगहों पर भी यदि कोई जमीन वापसी की मांग आएगी तो उसे केस स्टडी कर के लागू कर अमल में लाया जाएगा। दरअसल, जिले के नवागढ़ क्षेत्र के गोधना-कुकदा-सलखन गांव के किसानों ने कर्नाटका पॉवर प्लांट के लिए अधिग्रहित जमीन को वापस करने की मांग की है। किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर जाकर पूर्व विधायक महन्त रामसुंदर दास के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।