K.W.N.S.-हर किसी की चाहत होती है कि घर में खुशियां ही खुशियां आएं और कभी भी धन की कमी का सामना न करना पड़े। इसके लिए कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ कई तरह के जीवन में परिवर्तन करते हैं। लेकिन कई बार अधिक धन लाभ होने के बाद भी पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई बार कुछ कारणों से पैसों का बेवजह खर्च बढ़ जाता है। ऐसे में चाहे तो तिजोरी में कुछ चीजों को रख सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी में इनमें से कोई एक चीज रखने से ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में कौन सी चीजें रखना होगा शुभ।
यंत्र
धन धान्य और ऐश्वर्य की वृद्धि के लिए यंत्र की स्थापना करना शुभ माना जाता है। पूजा घर में तो आप लक्ष्मी, कुबेर यंत्र आदि की स्थापना करते हैं। लेकिन आप चाहे तो तिजोरी या फिर अलमारी में ऐश्वर्य वृद्धि या धनदा यंत्र की स्थापना कर लें। ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
सुपारी
सुपारी का विशेष महत्व है। पूजा पाठ के समय सुपारी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। सुपारी को गौरी और गणेश के अलावा ब्रह्मदेव, यमदेव, इंद्रदेव और वरुण देव का प्रतीक माना गया है। इसलिए एक छोटी सुपारी लेकर विधिवत पूजा करके तिजोरी या अलमारी में रख लें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा वास करेगी।
भोजपत्र
अखंडित भोजपत्र का इस्तेमाल करके भी आप पैसों की तंगी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए लाल चंदन में पानी से घोल लें। इसके बाद मोर पंख की मदद से भोजपत्र में 'श्रीं' लिखें। इसके बाद इसे अपनी तिजोरी में रख लें।
हल्दी की गांठ
हिंदू धर्म में हल्दी का विशेष महत्व है। आप चाहे तो इस्तेमाल करके आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इसके लिए लाल रंग के एक कपड़े में 5 हल्दी की गांठ बांध लें। इसके बाद इसे तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें।
पीली कौड़ी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पांच कौड़ी एक पीले या फिर लाल रंग के कपड़े में बांध लें। इसके बाद इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करके विधिवत पूजा करें। इसके बाद इसे अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें।