जगदलपुर: (गिरीश शर्मा ) / जगदलपुर में इन दिनों राजीतिक बहार छाई हुए है एसे में एसा कोई भी क्षेत्र नही रह गया है जहाँ राजनीती की बातें न होती हो / अब खेल कूद के क्षेत्र को ही ले – हमारे यहाँ सिटी ग्राउंड , हाथा ग्राउंड और इंदिरा स्टेडियम नाम की जगह है जिसमे कुछ खेल कूद की गतिविधियां की जाती रही है / मगर एक अरसे से हाथा ग्राउंड में खेल कूद कम राजनीतिक तथा सरकारी आयोजन ज्यादा होते रहे है / और निगम प्रशासन हाथा ग्राउंड में ही फ्लड लाईट लगाने पर तुला है , मजे की बात तो यह है की एसे मैदान में फ्लड लाईट लगाने की मंशा नगर निगम की समझ में नही आई है जबकि खेल के लिहाज से देखें तो पूरा मैदान पूरी तरह से बर्बाद हो चूका है / जबकि सिटी ग्राउंड और इंदिरा स्टेडियम में खेल गतिविधियां बहुतायत होती रहती है और यहाँ लोग तफरी के लिए भी आते है जो शाम के वक्त लाईट नही होने के कारण यह जोखिम भरा हो जाता है लिहाजा महिलाये और बच्चे शाम से पहले ही यहाँ से चले जाना मुनासिब समझते है / महापौर जतिन जायसवाल सिटी ग्राउंड और इंदिरा स्टेडियम में फ्लड लाईट लगाने की बात कह चुके है , और जब बात लागु करने की आयी तो बर्बाद हो चुके हाथ ग्राउंड पर लगाया जाने लगा
अब दूसरी तरफ हाथ ग्राउंड को ले तो यहाँ को तर्क नही बनता कि फ्लड लाईट लगायी जाय / एक तो यह टूट उजाड़ है / चन्द्र धरातल की तरह इसमें अनगिनत गड्डे है ,
बहरहाल , अगर एसा हुआ तो आने वाले विधान सभा चुनाव में कोंग्रेस को ये सुविधा “लेने के देने” वाली बात न हो जाए क्योंकि निगम में तो कोंग्रेस की ही सरकार है / देखना ये है की क्या होगा खेल के मैदानों का --