तेलंगाना 3 सितंबर 2018 । ….जरा उस पल को महसूस कीजिये !…जब SP बेटी का सामना अपने DSP पिता से आन ड्यूटी सामना हो जाये !….तो क्या होगा….वाकई वो पल बेटी के लिए झिझक और एक बाप के लिए गर्व करने वाला होगा। पुलिस में ऐसा नजारा कम ही मिला होगा, जैसा कि तेलंगाना में दिखा। तेलंगाना में टीआरएस के राजनीतिक कार्यक्रम में जब एसपी बेटी को अचानक से डीएसपी पिता ने देखा, तो तुरंत उन्होंने सैल्यूट ठोका। जहां डीएसपी पिता ने अपनी एसपी बेटी को गर्व से सलाम ठोका। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोग मुस्कुरा उठे। खुद गर्वित पिता के होठों पर भी मुस्कान थी।
ए.आर. उमामहेश्वरा शर्मा लगभग 30 साल से पुलिस हैं, जबकि बेटी सिंधू चार साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुई थीं। रविवार (दो सितंबर) को इन दोनों का आमना-सामना हैदराबाद के बाहर हुआ। कोंगराकलां में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की जन सभा में वे अपनी-अपनी ड्यूटी कर रहे थे। अचानक डिप्टी कमिश्नर पिता को एसपी बेटी दिखी, तो उन्होंने फौरन उसे सलाम ठोंका। शर्मा फिलहाल राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी में पुलिस उपायुक्त हैं जबकि उनकी बेटी सिंधू शर्मा 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने चार साल पहले पुलिस में नौकरी शुरू की है।
रविवार को जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो पिता ने गर्व से अपनी बेटी को सलाम ठोका। सिंधू तेलंगाना के जगतियाल जिला की पुलिस अधीक्षक हैं। उमामहेश्वरी ने कहा, ‘ड्यूटी के दौरान पहली बार हम आमने-सामने आए हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं जो उनेक साथ काम करने का मौका मिला।’ हम दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं। घर में हम बिलकुल बाप बेटी की तरह रहते हैं। सिंधू ने कहा यह अच्छा अवसर है हमें साथ काम करने का मौका मिला।