४ थी कक्षा के बच्चे के साथ पैसे नही देने के लिये मारपीट के मामले में पोलिस में शिकायत दर्ज की गयी है / सीनियर छात्रों की मारपीट से परेशान छात्र के अपने ही घर में चोरी करने का मामला सामने आया था / मामला निर्मल विद्यालय का है, जहां सीनियर्स की मारपीट से तंग आकर छात्र ने घर में चोरी की कोशिश की है. इस बात का खुलासा दो दिन पहले तब हुआ जब बच्चा सीनियर्स को पैसे देने के लिए घर से 500 रुपए की चोरी कर रहा था और परिजनों ने उसे पकड़ लिया. पीडित छात्र ने बताया कि आरोपी छात्र 10वीं और 11वीं क्लास के हैं. बच्चा जब सीनियर्स को पैसे नहीं दे पाया तो बच्चे को बाथरूम में बंद कर उसकी पिटाई की गई. पीड़ित के पिता के मुताबिक सीनियर्स ने पीटने के अलावा उससे उठक-बैठक भी कराया गया जिससे बच्चा चल भी नहीं पा रहा था.
अब देखना यह है स्कूल प्रबंधन क्या कदम उठता है/
कुछ दिन पहले जब विद्या ज्योति स्कूल में प्राचार्य ने फेस बुक में 11 के छात्र द्वारा आपत्ति जनक टिपण्णी करने के कारण छात्र को स्कूल से निलंबित कर दिया है और शिक्षा अधिकारी के द्वारा उसे एक मौका देने को लिखित में कहने के बावजूद दुबारा उसे लेने से मना कर दिया था तो सवाल ये उठता है क्या निर्मल विद्यालय भी एसा कुछ कदम उठाएगा ? क्या दोषियों पर कारवाही की जाएगी ?
इधर निर्मल स्कूल के मामले में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के लिए पूरा स्कूल स्टाफ जिम्मेदार है. जिन्होंने मारपीट की जानकारी होने के बावजूद सीनियर छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की. घटना की जानकारी मिलते ही छात्र संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.