रायपुर, 22 अगस्त (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्य सचिव अजय सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संभागायुक्त और जिला कलेक्टरों को समय-सीमा में सभी कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव अजय सिंह ने मौसमी बीमारी डेंगू आदि की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान और वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति तथा इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा भी की।
रायपुर जिले कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में उपस्थित रायपुर संभाग के अपर आयुक्त एल.एस. केन, कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने जिले में विधानसभा निर्वाचन से संबंधित तैयारियों और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य, मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन और वहां उपलब्ध करायी जा रही मूलभूत सुविधाओं, मतदान दलों के गठन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों से संबंधित जानकारी की डाटा एन्ट्री सहित स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त रजत बंसल, अपर कलेक्टर क्यू.ए. खान, एडीएम डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
- छत्तीसगढ
- Posted On