publicuwatch24.-नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश की " युवा शक्ति " गतिशीलता, नवाचार और दृढ़ संकल्प से जुड़ी है और इसने बेजोड़ ऊर्जा और दृढ़ विश्वास के साथ भारत के विकास को आगे बढ़ाया है। एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में युवा सशक्तीकरण के उद्देश्य से नीति और कार्यक्रमों में निर्णायक बदलाव भी देखा गया है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया , स्किल इंडिया , डिजिटल इंडिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसी सरकारी पहल इस दृढ़ विश्वास पर आधारित हैं कि युवाओं को सशक्त बनाना सबसे शक्तिशाली काम है जो कोई राष्ट्र कर सकता है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, "भारत के युवाओं ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। हमारी युवा शक्ति गतिशीलता, नवाचार और दृढ़ संकल्प से जुड़ी है। हमारे युवाओं ने बेजोड़ ऊर्जा और दृढ़ विश्वास के साथ भारत के विकास को गति दी है। पिछले 11 वर्षों में, हमने ऐसे युवाओं के उल्लेखनीय उदाहरण देखे हैं जिन्होंने स्टार्ट-अप, विज्ञान, खेल, सामुदायिक सेवा, संस्कृति आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में अकल्पनीय कार्य किए हैं।" उन्होंने कहा, "पिछले 11 वर्षों में युवा सशक्तीकरण के उद्देश्य से नीति और कार्यक्रमों में निर्णायक बदलाव देखा गया है। स्टार्टअप इंडिया , स्किल इंडिया , डिजिटल इंडिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसी सरकारी पहल इस दृढ़ विश्वास पर आधारित हैं कि युवाओं को सशक्त बनाना सबसे शक्तिशाली काम है जो कोई राष्ट्र कर सकता है। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा विकसित भारत के निर्माण के प्रयासों को मजबूत करते रहेंगे।" वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर केंद्र ने पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए एक ई-बुक जारी की।
पुस्तक में कहा गया है, "ये 11 वर्ष समावेशी, प्रगतिशील और टिकाऊ विकास लाने के लिए समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सभी नागरिकों के लिए समानता और अवसर पैदा करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रही है।" इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास की राजनीति, "विकासवाद" को मुख्यधारा में ला दिया है, तथा इसे केन्द्र बिन्दु बना दिया है जिसके इर्द-गिर्द अब राजनीतिक विमर्श और नीतिगत कार्रवाई घूमती है। इसमें आगे कहा गया है, "पिछले 11 वर्षों में, JAM त्रिमूर्ति - जन धन, आधार और मोबाइल का उपयोग करके सार्वजनिक सेवा वितरण और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में एक आदर्श बदलाव आया है।" पुस्तक में इस बात पर जोर दिया गया है कि विकास और कल्याणकारी योजनाओं के समावेशी और समग्र दृष्टिकोण ने विभिन्न हाशिए के समूहों के लिए अपरिवर्तनीय सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है, जिससे उन्हें आकांक्षी और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है।
पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर सरकार के प्रयासों पर जोर देते हुए इसमें कहा गया है, " प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर मुहिम चलाई है और इस आंदोलन में अग्रणी बनकर उभरा है। पर्यावरण की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी प्रतिबद्ध है। संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है, जो भारतीय विरासत की वैश्विक मान्यता की स्वीकृति है।" इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी उल्लेख किया गया है तथा इसे एक नए भारत का प्रदर्शन बताया गया है - जो दृढ़, तीव्र और संप्रभु कार्रवाई करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और वर्तमान में वे लगातार तीसरे कार्यकाल में इस पद पर कार्यरत हैं।