Monday, 20 October 2025

गरियाबंद ।  देवभोग के परेवापाली गांव से बारात लेकर निकली बस ओडिशा के टेंगड़ाडोंगरी के पास पेड़ से टकराई गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
वही इस हादसे में 25 लोगों के चोटिल होने की जानकारी मिल रही है. झरीगांव में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. झरीगांव पुलिस मर्ग कायम कर मामले की तस्दीक में जुट चुकी है।

कवर्धा ।  जिले के हरिनछपरा गांव के गन्ने की खेतों में आज फिर आग लग गई है. 3 दिनों के भीतर ही गन्ने की खेतों में आगजनी की ये दूसरी घटना है. शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
आज हुई आगजनी की घटना में 9 किसानों के 16 एकड़ में लगे गन्ने की फसल जलकर खाक हो चुकी है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई थी. सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर में पहुंची. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने प्रयास जारी है. किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

शिवपुरी । नगर की थोक सब्जी मंडी में मंगलवार रात आग लगने करीब 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दुकानों में लगी आग से हजारों का वारदाना और प्लास्टिक की क्रेट भी जल गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी के पास थोक सब्जी मंडी की घटना कारण अभी तक अज्ञात है।
घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर पहुंचे दमकल और पुलिस बल ने लोगों के साथ आग बुझाने का काम शुरू किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग में प्याज, मिर्ची सहित अन्य सब्जियां पूरी जल गई। व्यापारियों का अनुमान है कि किसी ने जान बूझकर आग लगाई। आग भड़कने के बाद इलाके की बिजली बन्द कर दी गई है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

झारखंड । झारखंड में नक्सलियों का पूरा खात्मा हो चुका है। इसी अभियान के दौरान रामगढ़ में पुलिस ने नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया ।
 पुलिस को खूफिया जानकारी मिली थी कि रामगढ़ में कुछ नक्सली छुपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया और नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) पर कार्रवाई की।
बता दें कि ये संगठन प्रतिबंधित है। ऐसे में इसका कोई भी सदस्य तुरंत गिरफ्तार किया जाता है। पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 2 देशी पिस्तौल और 3 मोबाइल बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए 5 नक्सलियो के नाम परमेश्वर मुर्मू उर्फ नेता, कुंडा सिंह, उदय राम, बिरसा मुंडा और राम मुर्मू उर्फ हीरो के रुप में हुई है। ये सभी नक्सली बोकारो के पेटरवार के रहने वाले हैं।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed