Sunday, 16 March 2025

दंतेवाड़ा । पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सहित कई बीजेपी नेता दंतेवाड़ा पहुंचे और दिवंगत विधायक भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। सीएम रमन सिंह ने कहा कि घटना पर दुख जताते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने घटना की जांच की मांग की। बता दें कि मंगलवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई। साथ ही इस हमले में एक ड्राइवर और तीन जवान शहीद हो गए।

राजनांदगांव । दंतेवाड़ा में बड़े नक्सली हमले के बाद राजनांदगांव के मानपुर थाना क्षेत्र के महाराष्ट्र सीमा से लगे बुकमरका पहाड़ी पर एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों के कैंप में धावा बोल दिया है. धावा बोलते ही नक्सलियों से जवानों की जबरजस्त मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से लगातार फायरिंग की गई. मुठभेड़ में नक्सलियों ने फायरिंग करते हुए 3 आईईडी ब्लास्ट किया, लेकिन जवानों को उससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है ।
मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने जवानों को भारी पड़ता देख गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा की ओर भाग निकले. लेकिन कैंप में अपना कुछ सामान छोड़ गए. जिसमें देशी राकेट लांचर का सेल, एके-47 रायफल के खाली खोखे और भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सली फिर किसी बड़ा वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन जवानों के उनके घर में ही घुसकर उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया है ।
नक्सलियों द्वारा बार-बार चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी जा रही थी. गांव के लोगों से अपील कर रही थी चुनाव का बहिष्कार करें और मतदान करने ना जाए. लेकिन चुनाव आयोग ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है. बस्तर के सभी इलाकों में अब चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. कल यानी 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में मतदान होना है ।
बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली मार्ग पर नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई. इसके साथ ही काफिले में मौजूद 4 जवान शहीद हो गए थे ।

फरसगांव । डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इससे फिर देश में आतंकवाद और नक्सलवाद बढ़ जाएगा। इस संबोधन का विशेष महत्व इसलिए भी है कि इसके चंद घंटे बाद ही नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में विधायक मंडावी की मौत हो गई। साथ ही चार जवान भी शहीद हो गए ।
डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को अस्पताल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर राष्ट्र द्रोह जैसे कानून में बदलाव लाकर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की तैयारी में है। हाल ही में बढ़ती नक्सल गतिविधियों पर रमन सिंह ने कहा कि, फोर्स को जो स्पेशल पॉवर दिया गया है, वो खत्म हो जाएगा। जम्मू से लेकर बस्तर तक फोर्स की ताकत कम होने से आतंकवाद और नक्सलवाद एक बार फिर से बढ़ जाएगी ।

दंतेवाड़ा। नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए चार जवानों को श्रद्धांजलि देने सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे हैं. पुलिस लाईन मैदान में श्रद्धांजलि सभा रखी गई. पहले शहीद जवानों को सलामी दी गई. सीएम भूपेश के साथ गृहमंत्री ताम्रध्ज साहू समेत आला अधिकारी भी मौजूद रहे. शहादत में शामिल होने के लिए लोगों का हूमज उमड़ा पड़ा है ।
श्रंद्धाजलि देने के बाद शहीदों के पार्थिव देह को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हम सब बेहद दुःखी हैं. नक्सलियों से हर स्थिति में लड़ेंगे ।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में कल मंगलवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें विधायक भीमा मंडावी और 4 जवान शहीद हो गए थे ।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed