- सरगुजा
- Posted On
कपड़ा गोदामों से सामान पार करने वाले गिरफ्तार, चोरी को अंजाम देने किराए पर लिए थे रूम





K.W.N.S.-मनेंद्रगढ़। बीती रात मनेंद्रगढ़ से लगे बेलबहरा में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते कार धू-धू कर जलने लगी। तभी एक राहगीर ने फेसबुक लाइव कर लोगों से मदद की गुहार लगाई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में मनेंद्रगढ़ अंबिकापुर मार्ग पर देर रात सूरजपुर से एक कार में सवार लोग कोतमा की ओर आ रहे थे। तभी बेलबहरा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते कार धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल हैं, जिसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर भर्ती कराया गया है।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372