K.W.N.S.-सरगुजा। अंबिकापुर के होलीक्रॉस कन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक अनोखी पहल की है. बेकार पड़े प्लास्टिक के रैपर को इकट्ठा कर जिस कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट बनाए गए हैं, उसे वापस भेजा जा रहा है. होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पिछले कई वर्षों से इस तरह से बिस्किट, चॉकलेट सहित अन्य प्रोडक्ट के रैपर को इकट्ठा कर 25 दिसंबर और नए साल के अवसर पर हर साल उपहार स्वरुप कंपनी को भेज दिया जाता है।
इसी कड़ी में होलीक्रॉस कन्वेंट स्कूल अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं ने कोविड के दो साल बाद अब फिर से बेकार हुए रैपर को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्लास्टिक के रैपर मिट्टी, समुद्र में मौजूद जीव जंतुओं सहित पशुओं को भी खासा नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है. इसलिए हम कंपनी को बताना चाहते हैं कि प्लास्टिक की जगह कोई दोबारा उपयोग करने वाली वस्तुओं के साथ अपना प्रोडक्ट बनाने पर विचार करें. जिससे कि पर्यावरण दूषित ना हो. हॉली क्रॉस स्कूल के छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्वीट के जरिए कर चुके हैं. कोरोना काल के पहले जब दिसंबर माह में यह पहल की गई थी तो समाचार के जरिये इसकी जानकारी पीएम मोदी तक पहुंची और उन्होंने न्यूज की लिंक ट्वीट कर इस पहल की सराहना की थी।