publicuwatch24.com,छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर इन दिनों जमकर हंगामा बरपा है. राहुल गांधी ने इसे देश के लोकतंत्र पर हमला बताया तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर को धमकी दे डाली. हालांकि एक हफ्ते कांग्रेस के साथ तकरार के बाद ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट बहाल कर दिया है।
दरअसल, कमलनाथ अपने गृह जिला छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं. जहां कमलनाथ मीडिया से बात करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरते हुए नजर आए. इस दौरान राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर को ब्लॉक करने पर उन्होंने कहा कि ट्विटर ने यह गैरकानूनी काम किया है, अब ट्विटर भी राजनीतिक करने लगा है. समय आएगा जब उसका हिसाब लिया जाएगा।
बता दें कि बीते शुक्रवार को ट्विटर ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया था. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दलित बच्ची के बलात्कार और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन बताया था. इसके बाद ट्विटर ने राहुल समेत पार्टी और कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए थे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक होने के बाद कांग्रेस आग बबूला हो गई. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीते दिनों ट्विटर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं ‘मैं भी राहुल गांधी’ अभियान भी छेड़ दिया है. हजारों कार्यकर्ताओं ने ट्विटर में अपना नाम बदलकर राहुल गांधी लिख लिए हैं।
मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस नेताओं ने भी ट्विटर पर अपनी फोटो बदल कर राहुल गांधी की लगा ली थी. इसके साथ ही कई लोगों ने फोटो के साथ ही नाम बदलकर राहुल गांधी लिखा. जिसमें पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, जयवर्धन सिंह का नाम शामिल हैं. इसके पहले यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने अपना ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर राहुल गांधी रख लिया था. इसके साथ ही अपनी डीपी हटाकर राहुल गांधी का लगा लिया।