- एंटरटेनमेंट
- Posted On
बस अब नहीं करना होगा और इंतज़ार इस दिन लॉन्च किया जाएगा सलमान खान की 'टाइगर 3 का ट्रेलर

परिणीति और राघव की शाजी उदयपुर के द लीला पैलेस में होने वाली है। ये होटल बहुत ही खूबसूरत है। चारों तरफ से पिछोला झील और अरावली के पहाड़ों से घिरा हुआ है। जिससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। शादी के मेन्यू की बात करें तो इसमें पंजाबी के साथ कुछ राजस्थानी डिशेज रखी गई हैं।
शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर 15 दिनों से छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने कलेक्शन से हर किसी को हैरान किया हुआ है। बावजूद इसके 'जवान' अपने दूसरे हफ्ते के कलेक्शन से सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। जहां 'जवान' का दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन 122.25 करोड़ रुपये है तो वहीं गदर 2 ने अपने दूसरे 134.47 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में 'जवान' दूसरे हफ्ते 'गदर 2' का ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है। हालांकि 'जवान' की 15 दिनों की कुल कमाई गदर 2 से ज्यादा है। शाहरुख खान की 'जवान' 526.73 करोड़ रुपये के कुल कलेक्शन के साथ 'गदर 2' के 521.53 करोड़ रुपये की कमाई से आगे निकल गई है। अब 'जवान' का लक्ष्य पठान के लाइफटाइम कलेक्शन 543.9 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेक करना है।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372