14वें दिन महज इनते में सिमटा कलेक्शन
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ इसी महीने की 7 तारीफ को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको अब बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में जबरदस्त कमाई की। हालांकि, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, लेकिन फिल्म ने महज हो हफ्तों के अंदर ही 500 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया ये भी बड़ी कमाल की बात है। फिलहाल SRK की ‘जवान’ की कमाई में तेजी से कमी आ रही है, जिसका असर उनकी भारतीय बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर भी पड़ सकता है।
ऐसे में ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो शाहरुख की फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ को बीट नहीं कर पाएगी और उससे पीछे रह जाएगी। इस समय में सनी देओली की फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 520 करोड़ से ज्यादा है।
वहीं, अगर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के 14वें दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो, रिलीज के दूरसे हफ्ते के 14वें दिन फिल्म की कमाई बाकी दिनों के हिसाब से और ज्यादा कम हो गई है। जहां फिल्म ने 13वें दिन 14.4 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने 14वें दिन महज 10 करोड़ की कमाई की, जो बाकी दिनों के हिसाब से बेहद कम है, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 518.28 करोड़ हो गया है।