
publicuwatch24.com,दुर्ग। जिला मुख्यालय में 75वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान और पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई।
मुख्य अतिथि ने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े. इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल एवं नगर सेना के होमगार्ड के जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह में विशेष सावधानी बरती गई. भारत सरकार गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया।