
publicuwatch24.com,रायपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मुहैया करवा रही है. संकट की इस घड़ी में संगठन ने देश को 4000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाये हैं. छत्तीसगढ़ को भी 150 आक्सीजन कंसंट्रेटर मिला है, जिसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज स्वीकार किया है और इस सहयोग के लिए संगठन का आभार व्यक्त किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के माध्यम से बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने आगे बताया कि आज 8 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की क्षमता वाले 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) का आभार व्यक्त किया और बताया कि आने वाले दिनों में करीब 20000 मास्क भी उपलब्ध कराने की पहल डब्ल्यूएचओ की तरफ से हुई है।