विधायक डॉक्टर रेणु जोगी के बृहदान्त्र में ट्यूमर पाया गया- अमित जोगी

publicuwatch24.com,रायपुर। JCC (J) सुप्रिमो और कोटा से विधायक रेणु जोगी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक रेणु से फोन पर बातचीत की है. सीएम भूपेश बघेल ने उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटकर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि कोटा की विधायक रेणु जोगी जी के अस्वस्थ होने की ख़बर के बाद फ़ोन पर उनसे बात हुई. मैंने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के विषय में बात की और हर संभव चिकित्सा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. मैं जोगी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
वहीं JCC (J) प्रदेश अध्यक्ष और रेणु जोगी के बेट अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि jantacongress की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी के बृहदान्त्र में ट्यूमर पाया गया है. इसका उपचार मेदांता के डॉक्टर आदर्श चौधरी द्वारा किया जाना तय किया गया है. कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ के लिए प्रार्थना करें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्ववीट करने के बाद अमित जोगी ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. उन्होंने लिखा कि माता रेणु जोगी के स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी है. इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद.