
publicuwatch24.com,रायपुर। केंद्र सरकार ने पीएम केयर फंड से वेंटिलेटर खरीदकर राज्यों को बांटे थे, जिसमें से छत्तीसगढ़ को 320 वेंटिलेटर मिले थे. इनमें से 45 वेंटिलेटर खराब निकले हैं. केंद्र सरकार से वेंटिलेटर की खराबी को लेकर कई मर्तबा शिकायत की गई, लेकिन कोई सुध नहीं लिया गया. अब स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है।
प्रमुख सचिव ने केंद्र को लिखी चिट्ठी
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने चिट्ठी में कहा कि केंद्र की ओर से छत्तीसगढ़ भेजे गए वेंटिलेटर खराब हैं. 45 वेंटिलेटर की ख़राबी की शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन केंद्र सरकार से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. कोरोना काल में वेटिलेटर ही मरीजों के लिए जीवनदान है, लेकिन केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
320 वेंटिलेटर में से 45 खराब
डॉ. आलोक शुक्ला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण को चिट्ठी लिखी है. उसमें उन्होंने कहा कि केंद्र से मिले वेंटिलेटर में ख़राबी की शिकायत है. 320 वेंटिलेटर में से 45 में ख़राबी मिली है. शिकायत के बावजूद वेंटिलेटर ठीक नहीं किए गए।
डॉ. आलोक शुक्ला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण से अपील की है. उन्होंने कहा कि इतने मात्रा में वेंटिलेटर खराब पड़े हैं. उन्होंने वेंटिलेटर ठीक नहीं करने वाली कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट करने की सिफ़ारिश की है. उन्होंने कहा कि BEL और AGVA कम्पनियों के वेंटिलेटर में ख़राबी पाई गई है।
देखें लेटर की कॉपी-