
publicuwatch24.com,रायपुर। राजधानी में आज थोड़ी रियायत के साथ बाजारों को ऑड इवन प्रक्रिया के तहत खोला गया है. बाजार खुलते ही आम जनता की भीड़ उमड़ पड़ी. जनता इस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और मौका मिलते ही बाजार पहुंच गए. जिससे भीड़ की स्थिति निर्मित हो गई।
वहीं जिला प्रशासन ने जिस तरीके से दावे किए थे कि बाजार में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा, लेकिन अब तक प्रशासनिक अमला नजर नहीं आया।
दुकानदारों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि काफी दिनों तक घर पर बैठे हुए थे. कुछ नहीं से कुछ सही बेहतर है. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अपने स्टाफ को काम पर रखा है. लोगों की भीड़ ना बढ़े उसका भी ध्यान रखा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना गाइड लाइन का पालन करेंगे।
बता दें कि रायपुर में बाजार में रोड के दाएं और बाएं हिस्से की दुकानों को एक दिन का गैप देकर खोला गया है. सड़के बाएं हिस्से की दुकानें सोमवार को दाएं तरफ दुकानें खोली गई और मंगलवार को बाएं तरफ की दुकाने खोली जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, बाजार के अध्यक्ष दुकानों को नंबर भी अलॉट कर सकते हैं. इसमें ऑड या ईवन नंबर की दुकानें एक दिन के गैप में खुल सकेंगी।
इन बाज़ारों को खोलने पर बनी सहमति
1. गोल बाजार
2. मालवीय रोड
3. रवि भवन
4. बंजारी मार्केट
5. लाल गंगा कॉम्प्लेक्स
6. जयराम कॉम्प्लेक्स
7. सदर बाजार
8. पंडरी कपड़ा बाजार
9. बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर
10. एम जी रोड
11. गुढियारी बाजार