publicuwatch24.com,जगदलपुर। बस्तर में नक्सलियों ने भारत बंद के आह्वान से ठीक पहले यात्री ट्रेन पर हमला कर दिया था. इस हमले से रेल प्रबंधन दबाव में हैं. रेल प्रबंधन ने आनन-फानन में अगले 1 महीने के लिए किरंदुल स्टेशन के लिए जाने वाली यात्री ट्रेनों को स्थगित कर दिया है. अब जगदलपुर से विशाखापट्टनम ही ये ट्रेन चलाई जाएंगी।
मुख्य रूप से किरंदुल एक्सप्रेस ट्रेन किरंदुल से विशाखापट्टनम के बीच चलाई जा रही थी. इससे यात्रियों को राहत मिली थी. बड़ी संख्या में लोग ट्रेन का इस्तेमाल करते थे. कोरोना संक्रमण के बीच ये ट्रेन सुविधा आंशिक तौर पर बाधित हुई थी, लेकिन दोबारा इसे शुरू किया गया था।
कई अन्य ट्रेनें भी अब तक बस्तर के लिए शुरू नहीं की गई है, जिससे यात्रियों को मुश्किलें पेश आ रही हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ लोग उम्मीद कर रहे थे कि यात्री ट्रेनें फिर से शुरू की जाएंगी, लेकिन 1 साल से बस्तर में अधिकांश यात्री ट्रेनों की आवाजाही बाधित है. ऐसे में नक्सलियों की हमले ने यात्रियों के लिए मुसीबत और बढ़ा दी है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर के साथ ही झारखंड के सोनुआ, लोतापहर इलाके में भी नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक हावड़ा मुंबई मेन लाइन को विस्फोट कर उड़ा दिया था, जिससे कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. नक्सलियों का रेलवे ट्रैक पर आक्रामक होना यात्रियों के साथ-साथ सरकार के लिए भी चिंता का विषय है।