publicuwatch24.com,सुकमा\जगदलपुर। तीन कृषि कानून के विरोध में नक्सलियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद को सफल बनाने नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. सुकमा, दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने कही वाहनों को आग लगाई तो कहीं पर सड़क काट दी. नक्सलियों ने बंद को सफल बनाने पिछले 10 दिनों छुटपुट घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं।
वहीं सुकमा में एनएच 30 पर आगजनी कर दी. जिसके कारण कोण्टा व दोरनापाल में वाहनों का जाम लग गया. कोण्टा सीमा पर सैकड़ों ट्रक रात से खड़ी है. वहीं कोण्टा में 3 एर्राबोर में 1 व दोरनापाल में 2 यात्री बसे भी फंसी हुई है. जिसमें सैकड़ों यात्री रातभर भूखे रहे. रास्ता क्लियर होने के बाद ही वाहनों को रवाना किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने नेशनल हाइवे-30 पेंटा ग्राम के पास नक्सलियों ने मार्ग जाम किया है. पेंटा पुल के पास साइड डिवाइडर को लगा दिया है. वहीं कुछ दूरी पर पेड़ गिराने की भी खबर है।