पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को समय पर कोविड-19 संबंधी समस्याओं से निजात दिलाना
publicuwatch24.com, दुर्ग। पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 संबंधी आवश्यकताओं की शीघ्र पूर्ति के लिए पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 भिलाई में पुलिस हेल्प डेस्क चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले के पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को समय पर कोविड-19 संबंधी समस्याओं से निजात दिलाना था. इस हेल्पडेस्क का शानदार फीडबैक आने के बाद इसके लाभार्थियों का दायरा और बढ़ाया गया. अब इसमें सेवानिवृत पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों दीगर यूनिट शाखा जिसमें अन्य जिले के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों बटालियन एसटीएफ पुलिस मुख्यालय के कर्मियों को भी इसमें शामिल किया गया ।
डेस्क में कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन कराना, दवाइयां, राशन की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराना, पुलिसकर्मी एवं परिवार के सदस्यों को आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अतिरिक्त मोबाइल पर वीडियो कॉल के माध्यम से मेडिकल काउंसलिंग की जा रही है ।
दुर्ग पुलिस अब इसमें शहीद परिवारों को भी हेल्प डेस्क का शत प्रतिशत लाभ देना सुनिश्चित कर रही है ।
इस कठिन समय में भेदभाव से परे पत्रकार बंधुओं सेवानिवृत्त सैनिकों आदि की भी मदद की जा रही है. अभी तक पुलिस हेल्प डेस्क के माध्यम से 1300 से अधिक पुलिसकर्मी और अन्य व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं ।
इस प्रयास को सफल बनाने में दुर्ग पुलिस की टीम में उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत, एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव, चित्रा वर्मा, निशांत पाठक, निरीक्षक गौरव पांडे, जी.एल. डडसेना, स्मृतिनगर चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम जेवरा सिरसा प्रभारी एवं टीम दुर्ग कोतवाली एवं टीम, भिलाई कोतवाली एवं टीम, दुर्ग कंट्रोल रूम टीम, प्रधान आरक्षक आर. राजू, आरक्षक प्रशांत शुक्ला,राजेश सिंग, नारायण क्षत्री, जितेंद्र देशमुख, एमन चंद्राकर, चंद्रभान चौहान, ज्योति देवांगन (नर्स), महिला आरक्षक ज्योति यादव, पूर्णिमा देवांगन, एंबुलेंस चालक आरक्षक दूजराम एवं नवनीत के साथ निशांत जैन (इवेंट मैनेजर- बधाई हो इंडिया इवेंट & को.) दिन-रात जुटे हुए है ।