publicuwatch24.com, दुर्ग। प्रदेश में कोरोना संक्रमण खतरनाक हो गया है. कोरना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा दुर्ग में तबाही मचाई है. यही वजह है कि आज से यहां लॉकडाउन कर दिया गया है, जो 14 अप्रैल तक रहेगा. एजुकेशन हब के नाम से मशहूर दुर्ग की सड़कें सुनी हो गई है. पुलिस प्रशासन के अलावा कोई भी सड़क पर नजर नहीं आ रहा है।
बता दें कि दुर्ग में सोमवार को 1169 एक्टिव मरीज की पहचान की गई. जिले में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44053 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां अब तक इस संक्रमण से 803 लोगों की जान जा चुकी है।
पुलिस ने की है चाक चौबंद व्यवस्था- एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव
एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में आज से लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई है. फिलहाल जिलेभर में 900 जवानों का बल लगाया गया है. साथ ही 13 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके अलावा जिले में कुल 82 पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है. जिले की सीमाओं में 13 नाकेबंदी के पॉइंट भी बनाए गए हैं. फिलहाल बगैर जरूरत घर से बाहर घूमने वालों को समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है, और दोबारा घर से बाहर न निकले इस बात की हिदायत भी दी जा रही है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।