publicuwatch24.com,महाराष्ट्र । एक किसान ने दूध बेचने के लिए हेलिकॉप्टर खरीदा. शायद ये सुन आपको ये किसी फिल्म की कहानी लग रही होगी. लेकिन ये कहानी नहीं, सच है ।
दरअसल पेशे से किसान जनार्दन भोईर ने डेयरी का काम शुरू किया है. इसी कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीद लिया. इस हेलीकॉप्टर की कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।
बताई हेलिकॉप्टर खरीदने की वजह
इस किसान ने अपने हेलिकॉप्टर खरीदने की वजह बताई है. जनार्दन कहते है कि उन्हें अपने दूध के कारोबार को देशभर में फैलाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार जाना होता है. ऐसे में आने-जाने की परेशानी से बचने के लिए उन्होंने ये हेलिकॉप्टर खरीद लिया ।
जनार्दन ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि उन्हें अपने डेयरी व्यवसाय के लिए अक्सर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात जाना पड़ता है. चूंकि कई स्थानों पर हवाई अड्डों की सुविधा नहीं है, इसलिए उनका काफी समय यात्रा में जाता था. उन्होंने एक दोस्त के सुझाव पर हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है ।
शुरू हो गया ट्रायल
हेलीकॉप्टर को जनार्दन के गांव में ट्रायल के लिए भेजा गया है, यहां जनार्दन ने ग्राम पंचायत सदस्यों को अपने हेलीकॉप्टर में सवारी भी कराई. उन्होंने 2.5 एकड़ जमीन पर एक सेफ्टी वाल के साथ एक हेलीपैड बनाने की व्यवस्था की है. हेलीकॉप्टर के लिए एक गैरेज, एक पायलट रूम और एक तकनीशियन रूम भी होगा. जनार्दन ने कहा कि हेलीकॉप्टर की डिलीवरी 15 मार्च को उनके पास की जाएगी ।
आप भी खरीदना चाहते है हेलिकॉप्टर ?
हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले DGCA से अनुमति की आवश्यकता होगी और अनुमति मिलने के बाद ही आप हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. आपको एक सबूत पेश करने की आवश्यकता होगी कि इस हेलिकॉप्टर को भविष्य में हमेशा से एक पायलट ही उड़ाएगा, इसके अलावा कोई दूसरा इंसान इसे उड़ाने की कोशिश नहीं करेगा तथा इसके रखरखाव पर पूरा ध्यान दिया जाएगा ।
सबसे पहले भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के कार्य वेबसाइट में दिए गए आवेदन को अच्छी तरह से भर के गृहमंत्री के NOC के लिए आवेदन करना होगा. यदि आपके पास IEC कोड है तो आयात परमिट के लिए आपको सीमा शुल्क के लिए फिर से आवेदन करना होगा ।