publicuwatch24.com.-दुर्ग। लंदन से लौटने वालों में से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन्होंने स्वयं अपना एंटीजन रैपिड टेस्ट कराया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। ब्रिटेन में कोरोना वायरस स्ट्रेन के प्रभाव को देखते हुए लंदन से लौटकर पाजिटिव होने वाले मरीजों को सामान्य कोविड मरीजों से अलग रखा गया है।
लंदन से लौटकर आने वाले में से जिन दो लोगों की कोरोना जांच पाजिटिव आई है उसमें एक 32 वर्षीय युवक और एक 28 वर्षीय युवती शामिल है। दोनों दुर्ग के ही रहने वाले हैं। जिस युवती की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव बताई जा रही है उसके पिता पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। वे दो दिन पहले ही निगेटिव हुए हैं। दोनों कोरोना संक्रमितों को कोरोना के सामान्य मरीजों से अलग रखा गया है। इनमें से एक को झीट और दूसरे को शंकरा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को लंदन से लौटकर आने वाले छह और लोगों के नामों की सूची मिली है।