publicuwatch24.com.साल 2020 ने सभी को न दिखने वाले ऐसे कुछ जख्म दिए है तो उन्हें शादी ताउम्र याद रहेंगे. लेकिन इस साल आप जो भी शुभ कार्य न कर पाएं हो उसके लिए अब नए वर्ष यानी 2021 आपके लिए कई शुभ घड़ियां लेकर आया है, जिसमें पूरे साल आप जनवरी से दिसंबर तक शुभ कार्य कर सकते है ।
ज्योतिष के अनुसार इस दिन में आप आप गृह प्रवेश, नया बिजनेस, स्टार्टअप, नई जॉब, जमीन या घर लेने के बारे में सोच रहे हैं ये दिन आपके लिए शुभ हो सकते है ।
जनवरी- 5 जनवरी, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी, 26 जनवरी और 30 जनवरी सबसे शुभ तिथियां हैं. आप दुकान या मकान से जुड़े किसी भी शुभ कार्यों को इन तिथियों पर कर सकते हैं ।
फरवरी- दूसरे महीने फरवरी में 12 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी सबसे शुभ तारीखें होंगी. घर में हवन, पूजन या गृह प्रवेश से जुड़े कार्य इन तारीखों पर करना उत्तम रहेगा ।
मार्च- तीसरे महीने मार्च में 8 मार्च, 9 मार्च, 14 मार्च, 20 मार्च, 21 मार्च, 24 मार्च और 26 मार्च सबसे शुभ दिन रहने वाला है. इनमें से किसी भी तारीख पर आप किसी भी तरह के शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं ।
अप्रैल – ज्योतिषियों के मुताबिक, 2021 के चौथे महीने अप्रैल में केवल तीन शुभ तिथियां ही होगीं. आप 1 अप्रैल, 11 अप्रैल या 20 अप्रैल को किसी भी तरह का शुभ कार्य निपटा सकते हैं ।
मई- पांचवें महीने में 6 मई, 8 मई, 10 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 20 मई, 21 मई और 30 मई सबसे शुभ दिन होंगे. जमीन या प्रॉपर्टी संबंधित समझौते करने के लिए ये तारीखें बेहद शुभ साबित होंगी ।
जून- छठे महीने में 2 जून, 3 जून, 10 जून, 12 जून, 15 जून, 16 जून, 21 जून, 22 जून, 25 जून और 27 जून भी शुभ तारीख हैं. वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स या घर का कोई कीमती सामान खरीदने के लिए ये एकदम सही समय रहेगा ।
जुलाई- इसी तरह सातवें महीने में 3 जुलाई, 4 जुलाई, 13 जुलाई, 25 जुलाई, 20 जुलाई, 22 जुलाई, 25 जुलाई, 26 जुलाई और 31 जुलाई सबसे शुभ तारीखें होंगी ।
अगस्त – इसके अलावा सातवें महीने में 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त, 9 अगस्त, 12 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त भी सबसे शुभ तारीखें हैं. इन तारीखों पर आप किसी भी तरह का शुभ कार्य कर सकते हैं ।
सितंबर- आठवें महीने में 2 सितंबर, 4 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 17 सितंबर, 19 सितंबर, 20 सितंबर, 22 सितंबर, 25 सितंबर, 26 सितंबर और 29 सितंबर भी शुभ कार्यों को निपटाने के लिए एकदम सही तारीख हैं ।
अक्टूबर- के महीने में 1 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर सबसे शुभ तारीखें होंगी ।
नवंबर- साल के 11वें महीने में 2 नवंबर, 8 नवंबर, 10 नवंबर, 11 नवंबर, 12 नवंबर, 20 नवंबर, 22 नवंबर 23 नवंबर, 24 नवंबर और 26 नवंबर सबसे शुभ तारीख होंगी. शादी-विवाह के मामले में ये तिथियां सबसे शुभ रहेंगी ।
दिसंबर- 2021 के आखिरी महीने में 4 दिसंबर, 5 दिसंबर, 10 दिसंबर, 13 दिसंबर, 15 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 22 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर सबसे शुभ दिन रहेंगे ।