पब्लिकयूवाच - रायपुर। मरवाही उप चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ सर्वदलीय बैठक में जमकर हंगामा हुआ। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) को हटाने की मांग की है। अमित जोगी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के ऊपर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बन कर काम करने का आरोप लगाया है। जनता कांग्रेस के अलावा बैठक में मौजूद भाजपा प्रतिनिधियों ने भी निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग करते हुए पक्षपात किये जाने का आरोप लगाया है। जिस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 48 घंटे के भीतर जांच कराने और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के साथ घूम रहे कलेक्टर- अमित
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत अमित जोगी कहा कि वहाँ के निर्वाचन अधिकारी को हटाया जाए क्योंकि उनके रहते हैं वहाँ निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता। आचार संहिता लगने के बाद वहाँ कई कार्यक्रम हो रहे हैं कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों के साथ वो घूम रहे हैं। उन्होंने कहा की निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बन कर कांग्रेस के प्रचार प्रसार में लगे हैं। ऐसे स्थिति में कोई बता सकता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है? कैसे निष्पक्ष चुनाव होगा? कल कांग्रेस कार्यालय से 90, हज़ार साड़ी ज़ब्त किया गया है लेकिन कार्रवाई के नाम पर अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।
इसके साथ ही कई जगहों से मतदान केंद्र को हटाने को लेकर आपत्ति जताई गई है। मतदान केन्द्र हटाने के पीछे का मक़सद बताते हुए अमित जोगी ने कहा कि वहाँ की जनता व्यक्ति विशेष देखकर सभी मतदान करते हैं इसीलिए वो मतदान न कर पाएँ ये कोशिश की जा रही है।
जयसिंह अग्रवाल आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे- भाजपा
उधर बैठक में मौजूद भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जिले के निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) को हटाने की मांग की है । उन्होंने कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी वहां से हटाने की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि जयसिंह अग्रवाल वहां रह कर अचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर डोमन सिंह पर कांग्रेस के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया है । भाजपा ने कहा कि ऐसे अधिकारी को तुरंत हटाना चहिये। इसके अलावा भाजपा ने टेम्परेरी बूथ बनाने की भी मांग की है।