
पब्लिकयूवाच-रायपुर। छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय बसों को महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड और बिहार की सीमाओं के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से पड़ोसी राज्य भयभीत हैं। कोरोना जैसी घातक बीमारी को देखते हुए इन चार राज्यों ने अपनी सीमा के अंदर अंतरराज्यीय बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस कारण छत्तीसगढ़ से जाने वाली बसों के चालक मजबूरी में यात्रियों को छत्तीसगढ़ के सीमा पर छोड़कर वापस लौट आ रहे हैं। सीमा से यात्री टैंपो या फिर आटो का सहारा लेकर किसी तरह इन राज्यों की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र्र, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, तेलंगाना और ओडिशा तक बसों का संचालन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश और तेलंगाना में छत्तीसगढ़ की बसों को अभी जाने दिया जा रहा है। कोरोना के खौफ की वजह से दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर वापस लौट आए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य हो रही है। प्रदेश में बस का संचालन भी शुरू हो गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ की बसों को चार राज्यों अपने सीमा में घुसने की अनुमति नहीं दी है। झारखंड की सीमा में छत्तीसगढ़ की बस प्रवेश कर गई थी, जिस पर झारखंड शासन ने बस पर चालानी कार्रवाई करने के बाद उसे छोड़ा।
यात्रियों को ऐसी आ रही दिक्कत : बस आपरेटर का कहना है कि कोरोना की वजह से दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में गए मजदूर अपने-अपने राज्य लौट गए थे। अनलाक होने के बाद धीरे-धीरे मजदूर फिर से गांव से शहर आ रहे हैं। कोरोना के चलते रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा है। बस आपरेटर मुख्यमंत्री से लगाएंगे गुहार : बस आपरेटर संघ का कहना है कि चार राज्यों की सीमाओं में प्रवेश न देने की वजह से आ रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री से मिलकर गुहार लगाएंगे कि इन चारों राज्यों को पत्र लिखकर सीमा के अंदर बसों को प्रवेश करने की अनुमति दिलाएं, ताकि यात्री आसानी से अपने राज्य की सीमा में प्रवेश कर सकें।
193 दिनों बाद भोपाल के लिए सीधी ट्रेन
दुर्ग से भोपाल जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। 193 दिनों बाद प्रदेशवासियों को भोपाल के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। दुर्ग और भोपाल के बीच रेलवे प्रशासन दुर्ग से एक अक्टूबर और भोपाल से दो अक्टूबर से दुर्ग-भोपाल-दुर्ग के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दुर्ग भोपाल स्पेशल एक अक्टूबर से प्रतिदिन दुर्ग से 18:20 बजे रवाना होकर 19:00 बजे रायपुर 20.50 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन भोपाल 10:30 बजे पहुंचेगी। ठीक इसी तरह भोपाल -दुर्ग स्पेशल भोपाल से दो अक्टूबर से रोजना 15:40 बजे रवाना होकर अगले दिन बिलासपुर 5:05 बजे रायपुर 7:00 बजे दुर्ग 7:55 बजे पहुंचेगी।
प्रदेश की अंतरराज्यीय बसों को चार राज्यों की सीमाओं में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को बार्डर पर छोड़कर वापस लौटना पड़ रहा है। इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। -सैय्यद अनवर, संचालक, रायल ट्रैवल्स इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यदि ऐसा है तो संबधित राज्य के अधिकारियों से बातकर निर्णय लिया जाएगा। - वेदव्रत सिरमौर, संयुक्त परिवहन आयुक्त, छत्तीसगढ़