नई दिल्ली। शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कर 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 63 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 36,738।38 के स्तर पर खुला। वहीं नेश्सनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। निफ्टी आज 10,818।65 के स्तर पर खुला। मंगलवार को 10799 पर बंद हुआ था।
रिलायंस जियो की मूल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स को फेसबुक से कंपनी में 9।99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 43,574 करोड़ रुपये प्राप्त हो गये हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह कहा। जियो प्लेटफार्म्स और फेसबुक के बीच समझौते की घोषणा 22 अप्रैल को की गयी थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, ''।।।सभी जरूरी मंजूरी मिलने के बाद कंपनी की अनुषंगी जियो प्लेटफार्म्स लि। को फेसबुक की पूर्ण अनुषंगी जादू होल्डिंग्स, एलएलसी से 43,574 करोड़ रुपये की राशि मिल गयी है। फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में 4।62 लाख करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर 9।99 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है।