पब्लिकयूवाच- मुंबई । देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्यों में शामिल महाराष्ट्र और गुजरात पर अब निसर्ग चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, यह समुद्री चक्रवात अगले 12 से 24 घंटे के भीतर मुंबई के तट से टकरा सकता है. इससे भारी बारिश के साथ तूफान का खतरा है ।
जानकारों के अनुसार, वर्ष 1882 के बाद पहली बार देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई पर समुद्री चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ, नेवी के अलावा बचाव कार्य के लिए अन्य एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है. खतरे को भांपते हुए मुंबई महानगर पालिका ने चौपाटी पर खतरे के निशान के तौर पर लाल झंडे के निशान लगाए हैं ।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात ईस्ट-सेंट्रल अरब सागर के ऊपर 15 डिग्री उत्तर, पणजी (गोवा) के पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम में 280 किलोमीटर और गुजरात में दक्षिण-दक्षिण पश्चिम सूरत से 490 किमी दूर है. निसर्ग तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. महाराष्ट्र और गुजरात तटों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 110 किलोमीटर प्रति घंटे की तरफ्तार के साथ यह तूफान तटों से टकराएगा ।
निसर्ग के खतरे को देखते हुए राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार ने भी मोर्चा संभाल लिया है. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए राज्य की तैयारियों का जायजा लिया ।