
पब्लिकयूवाच - बॉलीवुड। Aamir Khan की लव स्टोरी कमाल की रही। हम बार कर रहे हैं उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता और उनके बीच पनपे प्यार और फिर हुई शादी की। इस शादी में उन्होंने सिर्फ दस रुपए खर्च किए थे। संजुक्ता नंदी की किताब 'खानटास्टिक' में इस पूरे किस्से का जिक्र मिलता है। किताब में लिखा गया है कि जब आमिर खान ने रीना को देखा था तो वो मात्र 20 साल के थे, बेरोजगार थे और कॉलेज भी छूट चुका था।
वो अपने अपार्टमेंट की खिड़की में आते थे और रीना का देखा करते थे। रीना को देखकर उन्हें अहसास होता था कि उनका कोई तो कनेक्शन है। उन्हें लगता था कि रीना भी उन्हें देखने के लिए ही बाहर आती हैं। बात को आगे ले जाने के लिहाज से उन्होंने रीना से इस बारे में बात की। रीना ने उन्हें साफ इनकार कर दिया। आमिर ने उन्हें कहा कि वो अपना वक्त ले और फिर जवाब दें। दो दिन बाद भी रीना का जवाब 'ना' ही था।
अब आमिर ने खिड़ती पर खड़े रहना बंद कर दिया था। कुछ महीनों बाद रीना ने ही आगे बढ़कर आमिर से बात की और झिझकते हुए कहा कि वो भी उन्हें प्यार करती हैं। आमिर बेहद खुश हुए और वो अब अपना रिश्ता शुरू करना चाहते थे।
रिश्ता शुरू करने में आमिर की बेरोजगारी आड़े आई और रीना के पैरेंट्स ने साफ इनकार कर दिया कि वो इस रिश्ते से खुश नहीं होंगे। दोनों को यकीन था कि पैरेंट्स नहीं मानेंगे इसलिए छुप कर शादी कर लेते हैं। 14 मार्च 1986 को आमिर 21 साल के हुए तो मैरिज रजिस्ट्रार से शादी की तारीख मांग ली। 18 अप्रैल को जब पूरा देश भारत और पाकिस्तान का मैच देख रहा था जिसमें जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा, उस दिन ये शादी हो गई।
आमिर इस शादी में बेस्ट बस से गए थे और साथ में केवल मिठाई थी। इसलिए केवल 10 रुपए में उनकी यह शादी हुई। बाद में एक दोस्त ने अपने घर पर कोल्ड्रिंक और नमकीन की पार्टी दी थी।