24 घंटे में चार हजार से ज्यादा केस, 97 मौतें...
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के बावजूद भी संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। यह पहली बार है, जब पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक दिनों में कोरोना के 4,213 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 97 नई मौतें भी हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 67, 152 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें से 20917 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, 2,206 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा जिस राज्य में मरीज सामने आए हैं, वह महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के 22171 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 4199 ठीक हुए, जबकि 832 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 6923 मामले हैं, जिसमें से 2069 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 73 की मौत हुई है।
गुजरात में कोरोना वायरस के 8194 केस हैं। राज्य में 493 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 7204 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। यहां पर मृतकों की संख्या 42 पहुंच गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में 3467 मरीज हैं। राजस्थान में 3814 कोरोना के केस हैं, जिसमें से 107 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मध्य प्रदेश की बात करें तो 3614 मरीज सामने आ चुके हैं।