Saturday, 12 July 2025

जनता कर्फ्यू के दिन सना सईद के पिता का निधन, लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसी एक्ट्रेस नहीं कर पाई अंतिम दर्शन   

 
 
पब्लिकयूवाच - बॉलीवुड ।  शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में अंजलि का रोल निभान वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सना सईद इन दिनों शोक में हैं। कोरोना वायरस की वजह से जब पूरी दुनिया लॉकडाउन है और सना यूएस में हैं, इस बीच उन्होंने अपने पिता अब्दुल अहद सईद को हमेशा के लिए खो दिया है। सना के पिता का निधन 22 मार्च को हुआ था जिस दिन भारत में जनता कर्फ्यू था। लेकिन इस दिन सना यूएस में थीं और वहां लॉकडाउन होने की वजह से वो भारत नहीं आ पाईं और अपने पिता को आखिरी बार देख तक नहीं पाईं।
पिता के निधन के बाद सना ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो वक्त उनके लिए कितना मुश्किल था। सना ने बताया, ‘मेरे पिता को डायबिटीज थी इस वजह से उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे। जब मुझे ये खबर मिली मैं लॉस एंजेलिस में थी, सुबह 7 बजे मुझे बताया कि पापा नहीं रहे। उस वक्त मैं अपने घर आकर मां और बहन को गले लगाना चाहती थी लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी। जिन परिस्थितियों में मैंने अपने पिता को खोया, वो बहुत दर्दनाक है। लेकिन मैं अपने दिल में ये जानती हूं कि वो बहुत दर्द में थे और अब वो यकीनन एक बेहतर जगह पर होंगे’।
एक्ट्रेस ने बताया, ‘जिस दिन पापा गुज़रे उस दिन भारत में जनता कर्फ्यू था इसलिए मेरे परिवार ने पापा को उसी दिन दफनाना ठीक समझा। जनता कर्फ्यू की वजह ये सब करने के लिए उनके पास बस तीन घंटे थे। उनको दफनाने के लिए ले जाते वक्त पुलिस ने मेरे परिवार को रोका भी, लेकिन फिर जब घरवालों मे पुलिस को डेथ सर्टिफिकेट दिखाया तो उन्होंने जाने की इजाजत दे दी’। आपको बता दें कि सना एक इवेंट के चलते लॉस एंजेलिस गई थीं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वहां लॉकडाउन हो गया और वो वहीं फंस गईं।
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B
  • RO No 13259/132 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed