Friday, 22 November 2024

CM भूपेश बघेल ने दुर्ग में  60 वार्डों में प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की

 
दुर्ग । नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में दुर्ग में रोड शो किया. इस दौरान शहर के दर्जनभर वार्डों में प्रचार कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, दुर्ग शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा, प्रदीप चौबे, पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार के साथ खुली जीप में जेल तिराहा से रोड शो की शुरुआत की, जहां से महाराजा चौक, कसारीडीह, केलाबाड़ी चौक होते हुए पटेल चौक पहुंचे. यहां से गंजपारा नाका चौक, चंडी मंदिर चौक, बनियापारा चौक, गांधी चौक, मोती काम्प्लेक्स चौक, होटल मान चौक, सुभाष चौक होते हुए अग्रसेन चौक, शक्ति नगर होते हुए दीपक नगर तक रोड शो किया।
बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पूर्व में यह समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था।
प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे।
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed