Thursday, 03 July 2025

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का आज आएगा ऐतिहासिक फैसला : 10.30 बजे सुबह से बैठेगी संविधान पीठ, देशभर में अलर्ट…

 
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में आज अपना  फैसला सुनायेगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ यह ऐतिहासिक फैसला सुबह साढ़े दस बजे सुनायेगी.संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में जस्टिस एसए बोबडे,जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर भी शामिल हैं. फैसले के बाद अयोध्‍या समेत पूरे देश में हालात दुरुस्‍त रहे इसके लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है ।
अयोध्‍या में धारा 144 लागू कर दी गयी है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर आरएएफ व अन्य पैरामिलिट्री फोर्स मुस्तैद है। केन्‍द्र और राज्य सरकारों द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है. वहीं फैसला आने पर देश में अमन शांति बनी रहे ।
1950 में दायर हुआ था पहला मुकदमा
अयोध्या मामले को लेकर शुरूआत में निचली अदालत में 5 वाद दायर किए गए थे. पहला मुकदमा ‘राम लला’ के भक्त गोपाल सिंह विशारद ने 1950 में दायर किया था. गोपाल सिंह विशारद ने विवादित स्थल पर हिन्दुओं के पूजा अर्चना का अधिकार लागू करने की मांग की थी ।
वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की बैठक में अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. शहर को जोन में बांटा गया. अपने-अपने इलाके में थानेदार सहित स्टाफ सक्रिय रहेंगे. शहर में कही भी धारा 144 लागू नहीं किया गया है. व्हाट्सएप ग्रुप में अफवाह या गलत मैसेज भेजे जाने पर सीधे ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई होगी ।
आईजी छाबड़ा ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है. हमारे जवान हर समय चौकन्ने रहेंगे. पेट्रोलिंग भी शहर में घूमती रहेगी. सभी से शांति बनाए रखने की अपील हमने की है. सभी पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग कर दी गई है. पूरी तैयारी के साथ हमारी व्यवस्था रहेगी ।
शांति व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे- कलेक्टर अलंग
अयोध्या के फैसले के मद्देनजर बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग, एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने राजनीतिक दल के लोगों और शहर के नागरिक संगठन, गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया के अफवाह में न आने की अपील की.कलेक्टर संजय अलंग ने लोगो से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील लोगों से की है. धारा 144 और शराब दुकान बंद किये जाने को लेकर कलेक्टर ने कहा कि शांति कायम रहे इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे ।
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B
  • RO No 13259/132 "
R.O.NO. 13259/132

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed