
भिलाई । वैशाली नगर में घर के अंदर बुधवार सुबह युवक की सड़ी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वैशाली नगर के ईडब्ल्यूएस 542 आवास के आस-पास रहने वाले लोगों ने बदूब से परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सुपेला थाना अंतर्गत आने वाले वैशाली नगर चौकी के जवानों ने जब घर के अंदर झांक कर देखा तो युवक की सड़ी हुई लाश स्टोर रूम में दिखाई दी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। फिलहाल घर से लाश अभी तक नहीं निकाला गया है।