
भिलाई। जामुल थाना अंतर्गत फौजी नगर स्थित नाले में रविवार सुबह एक महिला की सिर कुचली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है महिला की हत्या के बाद उसके हाथ और पैर बांधकर नाले में फैक दिया गया है। मृतका की उम्र 30 से 35 के बीच बताई जा रही है। महिला का चेहरा इतनी बुरी तरह से कुचल गया है उसकी पहचना कर पाना मुश्किल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से लाश को बाहर निकालकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अब पुलिस महिला की पहचान तलाश करने में लग गई है, इसके लिए शहर और आस-पास के क्षेत्रों से गुम हुई महिलाओं की रिपोर्ट को देखा जा रहा है।