
panchayattantra24.-रायपुर/कांकेर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह बात शनिवार को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के 13वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया तथा जिले में 90 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 12 पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज राज्य के सामाजिक ताने-बाने की एक मजबूत कड़ी है, और सरकार का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है।
साय ने कहा “हमारी सरकार पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है, ताकि समाज की जरूरतों के अनुरूप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके।” उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पिछड़ा वर्ग के युवाओं को
स्वरोजगार, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में और अधिक अवसर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में समाज भवनों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे सामाजिक एकता को और मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज प्रदेश के विकास की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं में अपार प्रतिभा है और सरकार उनके लिए रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है। साव ने कहा कि शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं, ताकि पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, स्थानीय विधायकगण, मंडल और निगम अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग हितैषी नीतियों की सराहना की और समाज के लोगों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के संतुलित विकास की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज की भूमिका प्रदेश निर्माण में अहम रही है और सरकार उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। साय ने उपस्थित जनों से अपील की कि वे शिक्षा, कृषि, व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भानुप्रतापपुर में हुए इस कार्यक्रम में पूरे जिले के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से समाज भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया और विकास परियोजनाओं के कार्यों की जानकारी दी।