कांग्रेस के संगठन चुनाव में फ़र्ज़ी कांग्रेसियों की बाढ़, रसूखदारों को तवज्जों दी जा रही
बिल्डर, भू माफ़िया, सट्टा, फार्म हाउस औऱ नंगी पार्टी कराने वाले माफ़िया बढ़ा रहे है कांग्रेस का फंड
कांग्रेस की राति नीति को फर्जी कांग्रेसियों ने कर लिया है हाईजेक
कांग्रेस की लुटिया डुबाने वाले, कांग्रेस के बन गए है खैरख्वाह

publicuwatch24.-रायपुर। देश में कांग्रेस प्रचार करती है, वोट चोरी हो रहा है, कभी EVM में गड़बड़ी कभी चुनाव हाईजेक हो गया तरह तरह के चुनाव पर सवाल विभिन्न माध्यमों से करते आ रही है, लेकिन अपना ही आंतरिक चुनाव पूरी तरीके से फर्जी बेबुनियाद कांग्रेस संगठन को छोड़कर माफियों के हाथों बनाया जा रहा है, कांग्रेस का संगठन चुनाव पूरी तरह से फर्जी लोगों को तवज्जों दी जा रही है औऱ पुराने कार्यकर्ता निष्ठावान कार्यकर्ताओ् के मायूस होकर घर बैठने की ख़बर आ रही है, वहीं बिल्डर माफ़िया, भू माफ़िया, सट्टा माफ़िया, फार्म हाउस माफ़िया, नंगी पार्टी कराने वाले माफ़िया अपने-अपने गुर्गों को पैसे के बल पर दावेदार खड़े कर दिए है। फर्जी कांग्रेसी पार्टी में अपने-अपने जिले में जिलाध्यक्ष बनाने में क़ामयाब हों जाएंगे। उसी तर्ज़ गए फर्जी तरीक़े से कांग्रेस का संगठन चुनाव अभियान चल रहा है और हमारी ख़बर सच निकल रही है ।
चुनाव मात्र औपचारिकता कांग्रेस का संगठन चुनाव मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है कांग्रेस के अधिकांश कार्यकर्ता जो कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी थे वे मायूस होकर घर बैठ गए है पैसा बाहुबल, माफ़िया गिरी के आगे उनकी कुछ भी नहीं चल रही है। कांग्रेस के कुछ माफ़िया नेताओं ने पूरे चुनाव को अपने हाथ में लेकर फर्ज़ी तरीक़े से निष्पादन कराने का प्लान बनाया है और सफल भी हो गए है। देखा गया है कि सामाजिक संगठनों से अपने ही ख़ास और क़रीबी सामाजिक संगठन और नौकर जो अलग-अलग संगठन में फर्जी लेटर पेड के माध्यम से संगठन के प्रमुख बने हुए है। कुछ इसी तरीक़े से डॉक्टरों , वकीलों को अपने अपने रिश्तेदारों को दिल्ली से आए ऑब्ज़र्वर के साथ मुलाक़ात कराई गई और कांग्रेस संगठन को गुमराह किया गया ।
कांग्रेस में माफिया राज पूरे चुनाव को फर्जी तरीक़े से पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में घुसपैठ करने वाले नेता वर्तमान में संचालित कर रहे है इससे तो पुराना ही सिस्टम संगठन चुनाव का बेहतर था । इस तरह की हठधर्मिता फर्जी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं । ये पूरी तरीक़े से माफ़िया चुनाव है और पूरी तरह फर्जी है इसकी शिकायत विभिन्न स्तरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने और नेताओं ने अपने अपने स्तर पर की है आगे अब देखना है कि फर्जी माफ़ियाओं का चुनाव को कांग्रेस पार्टी किस तरीक़े से देखती है । ग़ौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी देश में अलग अलग नारा देकर मतदाताओं को रिझाने का कार्य करती है लेकिन अब नहीं पार्टी में पूरा चुनाव फर्जी हो रहा है और माफ़ियाओं के हाथ में है उसका ध्यान या संज्ञान नहीं ले रही है। ये ग़ज़ब का संयोग है कि कांग्रेस संगठन चुनाव हमेशा फ़र्ज़ी तरीक़े से होते हैं और अलग अलग फर्जी तरीक़ा अपनाया जाता रहा है।
छग बीजेपी ने वीडियो जारी कर टिकट बेचने का आरोप लगाया है