
publicuwatch24.-पखांजूर। उत्तर बस्तर के कोयलीबेड़ा एरिया के बड़े नक्सली नेता राजू सलाम, नक्सल कमांडर प्रसाद और मीना समेत बड़ी संख्या में नक्सलियों के BSF कैम्प कामतेड़ा में आत्मसमर्पण करने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, इस सरेंडर में 100 से 150 नक्सली शामिल थे, जो हथियारों के साथ बस से सरेंडर के लिए पहुंचे।
सरेंडर की खबर मिलते ही बीएसएफ ने कैम्प के आसपास सख्त सुरक्षा और बैरिकेडिंग की, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। हालांकि, मीडिया को अभी तक अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। नक्सली संगठन के प्रवक्ता रूपेश के सरेंडर की भी जानकारी मिली है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि यह अब तक की सबसे बड़ी नक्सली सरेंडर कार्रवाई है, जिसमें उच्चस्तरीय कमांडर और बड़ी संख्या में माओवादी शामिल हैं।